Puri Brown Sugar Seizure: पुरी. ओडिशा के पुरी जिले में गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खेप पकड़ी है. टीम ने गोप थाना क्षेत्र के नयाहट कॉलेज चौक के पास छापेमारी कर करीब 85 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. इस दौरान एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग को पहले से सूचना मिली थी कि इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री की जा रही है. जानकारी की पुष्टि होने के बाद, कोणार्क आबकारी थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रुसेठ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. यह टीम गुरुवार सुबह नयाहट कॉलेज चौक के पास पहुंची और छापेमारी की.

Also Read This: ब्रह्मपुर के वकील पीतबास पांडा हत्याकांड का पर्दाफाश, बिहार और बंगाल से चार आरोपी गिरफ्तार

Puri Brown Sugar Seizure

Puri Brown Sugar Seizure

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा. पूछताछ और तलाशी में उसके पास से ब्राउन शुगर के पैकेट बरामद किए गए. आरोपी की पहचान बापुनी मोहंती (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है. वह स्थानीय निवासी बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मोहंती इलाके में ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में था और संभावित खरीदारों का इंतजार कर रहा था.

इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी पुरी जिला आबकारी अधीक्षक जगदीश चंद्र सामल के निर्देश पर और नीमापड़ा आबकारी निरीक्षक प्रभाकर सेठी की देखरेख में की गई.

Also Read This: सोते हुए दादा-पोते को सांप ने डसा, मौत

बरामद की गई ब्राउन शुगर को जांच के लिए रासायनिक प्रयोगशाला भेजा गया है. विभाग ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Puri Brown Sugar Seizure. अधिकारियों ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि आरोपी के पास यह ब्राउन शुगर कहां से आई और इस रैकेट में और कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए आगे की छानबीन तेज कर दी गई है.

Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव में उतरेंगे नवीन पटनायक, बीजद ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट