पूर्णिया। जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से चार की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा गुमटी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सभी युवक दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे।
मौके पर मची अफरातफरी
सुबह करीब 4:30 बजे जब वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से दानापुर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पांचों युवक उसके नीचे आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन की मौत मौके पर ही हो गई। बाकी दो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। एक की हालत अभी भी गंभीर है और उसे पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान नहीं
मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक ने बताया कि सभी लोग जानकीनगर भांगहा इलाके के रहने वाले हैं और मखाना फोड़ने का काम करते हैं। लेकिन उसकी हालत इतनी नाजुक है कि वह ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहा। घटना के बाद मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हाल ही में शुरू हुई थी वंदे भारत सेवा
गौरतलब है कि जोगबनी-दानापुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ अभी हाल ही में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और इसके बाद इसका नियमित परिचालन शुरू किया गया। चुनावी मौसम में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह देखा गया था, लेकिन अब इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को हिला दिया है।
जांच में जुटी रेलवे पुलिस
रेलवे प्रशासन का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार ट्रेन की रफ्तार और स्थानीय स्थिति की बारीकी से जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें