पूर्णिया। मरंगा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरदा–कोलसी रोड पर वाहन जांच के दौरान बाइक सवार युवक को अवैध हथियार और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के कवैया निवासी सिकंदर यादव के बेटे राजा कुमार के रूप में हुई। तलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, छह लीटर देसी शराब और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बनाई घेराबंदी

थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि इलाके में एक युवक द्वारा अवैध हथियार और शराब लेकर घूमने की जानकारी मिली थी। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार को रोका। मौके पर की गई जांच में हथियार और शराब बरामद हुई, जिसके बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

अवैध नेटवर्क का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। यह जांच की जा रही है कि आरोपी का संबंध अवैध हथियार और शराब तस्करी गिरोह से किस स्तर तक जुड़ा है। संभावित सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

कानूनी कार्रवाई शुरू

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।