प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला. सपा ने सबसे अधिक 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस 37 सांसदों में से एक देश के सबसे युवा सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. इनका नाम है पुष्पेंद्र सरोज… जो कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए हैं. पुष्पेंद्र सरोज आज कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raja Bhaiya) से मिलने पहुंचें. जहां उन्होंने राजा भैया का आभार जताया और आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली.

पुष्पेन्द्र सरोज ने कौशांबी में दो बार सांसद रहे बीजेपी के प्रत्याशी विनोद सोनकर को भारी अंतर से हरा दिया. 4 जून को परिणाम आने के बाद सपा और जनसत्ता दल के समर्थकों में भारी उत्साह है. इसी बीच नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज बेंती कोठी पहुंचे और राजा भैया से मुलाकात करते हुए उनका आभार जताया है. हालांकि राजा भैया के समर्थकों ने इसे औपचारिक मुलाकात बताई है.

बताया जा रहा है कि सपा सांसद पुष्पेंद्र चौधरी ने राजा भैया से मुलाकात के दौरान जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं को भी सराहा. उनकी जमकर तारीफ की. दोनों नेताओं की मुलाका की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह के बग़ल में हाथ जोड़े खड़े नौजवान समाजवादी पार्टी के सबसे युवा सासंद पुष्पेन्द्र सरोज नजर आ रहे हैं.

बीजेपी सांसद को भारी मतों से हराया

बता दें कि सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने बीजेपी से दो बार के सांसद विनोद कुमार सोनकर को एक लाख तीन हजार 944 वोटों से हराया है. कौशाम्बी संसदीय सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. साल 2009 में हुए लोकसभा इलेक्शन में सपा के शैलेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 और 2019 के आम चुनावों में भाजपा के विनोद कुमार सोनकर सांसद चुने गए.

देश के सबसे कम उम्र के हैं सांसद

सपा नेता पुष्पेंद्र सरोज की स्कूली शिक्षा देहरादून के प्रतिष्ठित बोर्डिंग कॉलेज से हुई है. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने लंदन से बी कॉम की डिग्री हासिल की है. पुष्पेंद्र देश के सबसे कम उम्र के सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसी साल एक मार्च को ही उनकी उम्र 25 साल पूरी हुई है. कौशाम्बी संसदीय सीट से 28वें चरण तक में पुष्पेंद्र अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सोनकर से एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H