Putrada Ekadashi Upay : पुत्रदा एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. आज 16 अगस्त को पुत्रदा एकादशी का व्रत है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख की प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखा जाता है. इस दिन प्रीति योग बन रहा है.

पुत्रदा एकादशी शुभ योग

इस योग का निर्माण दोपहर 1:12 मिनट से होगा. ऐसे में कुछ खास उपाय करने से संतान की तरक्की के योग बनते हैं. इस दिन संतान की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भगवान विष्णु का व्रत और पूजन किया जाता है. पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 17 अगस्त को किया जाएगा. इस दिन सुबह 5 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह के 8 बजकर 5 मिनट के बाद कभी भी व्रत खोल सकते हैं.

पुत्रदा एकादशी के दिन की मान्यता है कि विधिवत रूप से व्रत रखने तथा देवी लक्ष्मी और श्रीविष्णु की उपासना करने से उत्तम संतान की प्राप्ति तथा संतान को लंबी उम्र का वरदान मिलता है और सुख एवं समृद्धि मिलती है.

उपाय (Putrada Ekadashi Upay)

  • पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. वहीं संतान के जीवन में भी सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.
  • इस दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल की माला अर्पित करें. पूजा के समय चंदन का तिलक भी गलाएं. इससे बच्चों के तनाव में कमी आती है. इस दौरान संतान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें, विद्या यंत्र की स्थापना करें. ऐसा करने से पढ़ाई में आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती हैं.
  • पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु के मंत्र और विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने पर संतान के जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं.