BWF Badminton World Championships: भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए विमेंस सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को सीधे गेमों में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

सिंधु का दबदबा, वांग को तीसरी बार हराया
ओलिंपिक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता सिंधु ने वांग के खिलाफ खेले गए पांच मुकाबलों में से अब तक तीन बार जीत दर्ज की है। इस बार भी उन्होंने बेहतरीन लय दिखाते हुए पहला गेम कड़े संघर्ष में 21-19 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत से बढ़त बना ली और 21-15 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया। अब उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 साउथ कोरिया की आन से यंग से होने की संभावना है।
मिक्स्ड डबल्स में भी मिली सफलता
भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

- पहले गेम में उन्हें हांगकांग के तांग चुन मिन और से यिंग सुट से 19-21 से हार झेलनी पड़ी।
- दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए 21-12 से जीत दर्ज की।
- निर्णायक गेम में ध्रुव-तनिषा ने लय बरकरार रखी और 21-15 से जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।
पुरुष एकल से खत्म हुई भारतीय चुनौती
पुरुष एकल में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। एचएस प्रणय को राउंड ऑफ 32 में डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-2 आंद्रेस एंटोनसेन से हार का सामना करना पड़ा।
- एंटोनसेन ने पहला गेम 21-7 से आसानी से जीत लिया।
- प्रणय ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम किया।
- निर्णायक गेम में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। स्कोर 21-21 से बराबर था, लेकिन एंटोनसेन ने लगातार दो अंक लेकर 23-21 से गेम और मैच दोनों जीत लिए।
गौरतलब है कि इससे पहले राउंड ऑफ 64 में लक्ष्य सेन को भी वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H