PV Sindhu Married Venkata Datta Sai: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शादी कर ली है. यह शादी राजस्थान के उदयपुर के एक लग्ज़री रिसॉर्ट में संपन्न हुई. सिंधु की शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पीवी सिंधु ने बिजनेसमैन Venkata Datta Sai से शादी की. शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे प्रमुख लोग भी शामिल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं.
Wedding Venue: इस भव्य शादी का आयोजन उदयपुर के Hotel Raffles में किया गया. शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था.
शादी में PV Sindhu का लुक
पीवी सिंधु ने अपनी शादी में पारंपरिक लाल जोड़े की बजाय एक खास गोल्डन-क्रीम साड़ी पहनी. उनका यह अनोखा लुक लोगों को बेहद पसंद आया. क्रीम साड़ी के साथ सिंधु ने हाथों में चूड़ा और पारंपरिक आभूषण पहने. सिंधु का यह गोल्डन-क्रीम आउटफिट कुछ हद तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के परिधान की याद दिलाता है.
कौन हैं Venkata Datta Sai?
वेंकट दत्ता साई एक सफल बिजनेसमैन हैं, जो हैदराबाद स्थित Posidex Technologies में एक वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं. उनका अनुभव फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में है.
Career Highlights:
- वेंकट ने अपने करियर की शुरुआत JSW कंपनी में की थी.
- उन्होंने IPL टीम Delhi Capitals के साथ भी काम किया.
- वेंकट ने कहा था, “IPL टीम के साथ काम करने के अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया.”
Engagement और रिसेप्शन
पीवी सिंधु और वेंकट ने 14 दिसंबर को सगाई की थी. इसकी जानकारी सिंधु ने अपने आधिकारिक Instagram हैंडल पर साझा की. शादी के बाद, मंगलवार को एक शानदार Wedding Reception का आयोजन होगा, जिसमें खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Exclusive Guests: सिंधु ने क्रिकेट लीजेंड Sachin Tendulkar को व्यक्तिगत रूप से इनवाइट किया था. वे वेंकट के साथ सचिन के घर पर मिलने भी गई थीं.
Social Media पर मिल रही बधाईयां
शादी की तस्वीरें और खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Twitter, Instagram, और Facebook पर ट्रेंड कर रही हैं. फैंस और सेलिब्रिटीज ने इस नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ें ये खबरें
- CMF Phone 2 Pro: 28 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानिए क्या-क्या मिलेगा खास…
- CRPF Foundation Day: गृह मंत्री अमित शाह नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, राइजिंग-डे परेड की ली सलामी, जवानों को दिया वीरता पदक
- ‘बिहार को कभी बंगाल नहीं बनने देंगे’, गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर करारा पलटवार, बंगाल CM ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ की थी टिप्पणी
- झोपड़ी में लगी आग: अंदर सो रही पांच वर्षीय आदिवासी बच्ची की जलकर मौत, काम पर गया था परिवार
- पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बढ़ी मुश्किलें, जेल में मोबाइल पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा, समधी मोहम्मद गाजी अरेस्ट