नई दिल्ली. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जीत के साथ टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है. सिंधु ने बुधवार को अपने से उच्च वरीयता प्राप्त जापान की अकेन यामागुची को सीधे सेटों में मात देकर पहला मुकाबला अपने नाम किया.
विश्व की छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 52 मिनट तक चले इस मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त यामागुची को 24-22, 21-15 से मात दी. पहले सेट में यामागुची से 6-11 से पिछड़ रही सिंधु ने जोरदार वापसी करते हुए बाजी मारी.
इसके बाद दूसरे सेट में भी दोनों के बीच 10-11 से मुकाबला फंसा हुआ था, लेकिन सिंधु ने आखिरी सेट में लगातार आठ प्वॉइंट लेकर मैच का रुख एक बार फिर पलट दिया. अब टूर्नामेंट में सिंधु का दूसरा मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग के साथ होगा.