रायपुर. छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत लल्लूराम डाट कॉम के न्यूज रूम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी. लल्लूराम डाट कॉम के न्यूज कॉर्डिनेटर संदीप अखिल से बातचीत में उन्होंने प्रदेश और खासकर राजधानी में चल रहे विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा की.

सवाल- रायपुर में विकास के इतने काम चल रहे हैं, इतने सारे नए प्रयोग हो रहे हैं. शहर में कई पुल, ओव्हर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. क्या सोच है इसके पीछे ?

राजेश मूणत- रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है, हमारी कोशिश है मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सोच है कि रायपुर में वो तमाम सुविधा हो जो एक अग्रणी प्रदेश की राजधानी में होना चाहिए. इसी को लक्ष्य बनाकर लगातार काम कर रहे हैं एक साथ कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

सवाल- आप सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद मौके पर पहुंच जाते हैं. इससे क्या लाभ मिला है ?

राजेश मूणत- देखिए मैं दौरे पर जाता हूं गाड़ी के सामने वाली सीट में बैठता हूं सड़क पर पूरी नजर रखता हूं. जहां कमी बेसी नजर आती है. खुद जांच करने की कोशिश करता हूं. जहां चूक हुई है उसे सुधारने की कोशिश करता हूं. जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है तो हमारा कर्त्व्य है जनहित का ख्याल रखना.

सवाल- आप ने जब अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा, वो भी तरूण चटर्जी जैसे दिग्गज के खिलाफ तो कैसा अनुभव रहा था, क्या घबराहट भी हुई थी ? आज के युवा भी उससे प्रेरणा ले सकते हैं.

राजेश मूणत- घबराहट बिलकुल नहीं हुई थी. मैं संगठन और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करता हूं. मैं उस दौर में भी लगातार जमीनी स्तर पर काम करता था. भाजपा कार्यकर्ताओं पर अधारित पार्टी है, इसका सामान्य कार्यकर्ता बड़े से बड़े दिग्गज को धूल चटा सकता है.

सवाल- रायपुर में बन रहे स्काई वॉक को लेकर सोच है, इसका विरोध करने वालों को क्या कहना चाहेंगे.

राजेश मूणत- देखिए इसको लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. दरअसल इसे शहर की जरूरत को देखते हुए आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. इससे दो बड़े अस्पताल मेकाहारा और डीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आपस में कनेक्ट हो जाएगा. कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय भी जुड़ जायेंगे. इससे नीचे सड़क पर दबाव कम होगा और लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे. इसमें चढ़ने के लिए एस्केलेटर भी कई जगहों पर लगाए जाएंगे. जिससे लोगों आसानी होगी. हमने बहुत अध्यन के बाद इसे बनाने का फैसला लिया है. इसे जनता के हित में बनाया जा रहा है. मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं तो इसका लाभ जनता को जरूर मिलेगा.

 

देखिए वीडियो – https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/302733236938174/