कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर को हाल ही में सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात मिली है। लेकिन उद्घाटन के बाद ही इस पर रीलबाजों ने कब्जा कर लिया। ब्रिज पर अमर्यादित और घटिया रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद PWD मंत्री राकेश सिंह खुद स्टंटबाजों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए उतरे और उनकी क्लास लगते हुए डांस और अमर्यादित हरकत न करने की कसम दिलाई।
दरअसल, वायरल वीडियो को देखने के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह काफी नाराज हुए थे। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कहा, ‘ये फ्लाईओवर लोगों की सुविधा के लिए है न की स्टंटबाजी और अमर्यादित हरकतों के लिए। चंद मुट्ठी भर लोगों की वजह से शहर का नाम खराब हो रहा है।’
उन्होंने लोगों से फ्लाईओवर पर जाते वक्त यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही फ्लाईओवर पर स्पीडोमीटर और कैमरे लगाने की बात कही। इस दौरान सांसद, सभी विधायक, कलेक्टर, एसपी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें