हेमंत शर्मा, रायपुर। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

पुलिस कंट्रोल रूम में हो रही बैठक में पुलिस विभाग की बैठक से पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की खराब सड़कों की मरम्मत का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने को कहा. वहीं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के जर्जर मकानों को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी की बैठक में विभाग के आला अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों में पदस्थ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. पीडब्ल्यूडी के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस विभाग की समीक्षा की. बैठक में पीडब्ल्यूडी एसएसपी आरिफ शेख, एडिशनल एसपी, सीएसपी और सभी थानों के टीआई मौजूद हैं.