भोपाल. प्रीति रघुवंशी के आत्महत्या करने के बाद उनको बहू स्वीकार करने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चार दिन बाद अब पुलिस हरकत में आ चुकी है. पुलिस ने प्रीति के परिजनों का बयान भी ले लिया है. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की फाइल ओपन कर विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
बता दें कि मंत्री रामपाल सिंह ने भले ही अपनी गर्दन बचाने के लिए आत्महत्या करने वाली प्रीति को अपनी बहू स्वीकार कर लिया हो, लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. आज प्रदेश भर में कांग्रेस ने उनके पुतले जलाए और शाम होते होते पुलिस ने फ़ाइल ओपन कर मृतका के परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिए.
इस हाई प्रोफाइल मामले में हंगामे के कारण विधानसभा का बजट भी 7 दिन पहले संपन्न हो गया था. लेकिन, इसके बाद भी विपक्ष चुप नहीं रहा. आज सीएम हाउस के पास नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह सहित कांग्रेस के सभी विधायक धरने पर बैठे, बाद में पैदल मार्च करते हुए राजभवन गए.
प्रदेश भर में रामपाल सिंह के पुतले जलाए गए. शाम को मृतका के परिजनों को डीजीपी से मिलवाया. तब जाकर ये स्थिति बनी की पुलिस मामले की जांच शुरू करे. पुलिस ने अब मामले की फ़ाइल ओपन कर दी है. उदयपुरा से भोपाल आकर पुलिस टीम ने मृतका के परिजनों के बयान ले लिए हैं.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WQsmXCaAyb8[/embedyt]