दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग चार मॉडल रोड स्ट्रेच विकसित करेगा, जिनमें दक्षिण दिल्ली का एक हिस्सा भी शामिल है। इन सड़कों को एक सिरे से दूसरे सिरे तक पूरी तरह पक्का किया जाएगा। दोनों तरफ हरी पट्टियां और चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, ताकि कहीं भी नंगी मिट्टी न रहे और धूल उड़ने की समस्या खत्म हो सके।
पहले 4 मॉडल, फिर सभी बड़ी सड़कें
PWD अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने सभी प्रमुख सड़कों को लगातार पक्का करने का फैसला लिया है, ताकि कोई भी अनपेव्ड हिस्सा न बचे। लंबे प्लान के तहत रिंग रोड और आउटर रिंग रोड सहित सभी आर्टेरियल रोड को धूल-मुक्त बनाया जाएगा। PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पहले चार मॉडल स्ट्रेच तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रैप प्रतिबंध हटने के बाद ये सड़कें लगभग एक महीने में तैयार हो जाएंगी। फिलहाल, इन सड़कों के सटीक स्थान की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
खुदाई के बाद 7 दिन में होगा काम, 2 साल तक नहीं खोदेंगे
विभाग ने फील्ड इंजीनियर्स को निर्देश दिया है कि केबल, पाइपलाइन या अन्य यूटिलिटी कार्य के बाद सड़क को सात दिन के अंदर पूरी तरह बहाल किया जाए। पुरानी खुदाई वाली सड़कों की मरम्मत के लिए शॉर्ट-टर्म टेंडर जारी किए जाएंगे। नई सड़कों के निर्माण के बाद उन्हें कम से कम दो साल तक दोबारा खोदा नहीं जाएगा। सभी डक्टिंग कार्य भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए जाएंगे, ताकि बार-बार खुदाई की आवश्यकता न पड़े और सड़कें लंबे समय तक सुरक्षित रहें।
मिट्टी पर पेड़ और सख्त कार्रवाई
खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा, ताकि ढीली मिट्टी हवा में न उड़े और धूल प्रदूषण कम हो। सड़कों की खुदाई के मामले में कई बार यूटिलिटी एजेंसियां बिना अनुमति काम कर देती हैं। अब ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि नियमों का उल्लंघन रोका जा सके और सड़कें सुरक्षित बनी रहें।
MCD से सहयोग और DDA सड़कों की पहचान
PWD अब MCD के साथ मिलकर निर्माण कचरे को रिसाइकल करके नई सड़कों में इस्तेमाल करेगा। साथ ही, धूल फैलाने वाली DDA की खराब सड़कों की पहचान कर उनकी डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह कदम राजधानी में धूल प्रदूषण कम करने और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


