दिनेश शर्मा, सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरतअंगेज करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोगों ने दातों तले अपनी उंगलियां दबा ली. यहां राहतगढ़ वन परिक्षेत्र इलाके के एक गांव में अजगर ने सियार का शिकार कर उसे जिंदा निगल लिया. आस-पास मौजूद लोगों ने जब इस दृश्य को देखा तो वे हैरान हो गए और इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. अजगर निकलने की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.

Coaching Center में गार्ड की गुंडागर्दी; आईकार्ड ले जाना भूला छात्र, गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मी ने धारदार हथियार से धमकाया

पूरा मामला मीरखेड़ी गांव का है. यहां पुरानी हाई स्कूल बिल्डिंग के पीछे नाले के पास एक अजगर देखा गया. अजगर काफी धीरे चल रहा था जिससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि इसने जरुर किसी का शिकार किया है. कुछ देर बाद ही उसने अपने शिकार को उगल दिया. देखने पर मालूम पड़ा कि अजगर ने एक सियार का शिकार किया था. माना जा रहा है कि शिकार को न पचा पाने की वजह से उसने शिकार को उगल दिया. वहां पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मंजर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

ग्वालियर में डेंगू का प्रकोपः दो संक्रमितों में एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल, जिले में 565 मरीज सामने आ चुके

इलाके में अजगर देखें जाने की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई. वन विभाग का अमला फौरन मीरखेड़ी की ओर रवाना हुए और सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. हालांकि अजगर के दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus