इंदौर। जिला न्यायलय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए लम्बी लाइन लग गई। हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा आवेदन देने पहुंचे हैं। भीड़ को बढ़ता देख अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अदालत में चपरासी और ड्राइवर बनने के लिए बड़ी-बड़ी डिग्रीधारी भी पहुंचे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है मध्यप्रदेश में कितनी बेरोजगारी है और उच्च डिग्री लेने के बाद भी चपरासी बनने को तैयार हैं। लेकिन, अदालत में भी चपरासी ड्राइवर और चौकीदार के सिर्फ 34 पद रिक्त हैं..!
सरकारी आंकड़े कहते हैं, मध्यप्रदेश में लगभग 1 करोड़ 41 लाख युवा हैं। पिछले 2 सालों में राज्य में 53% बेरोजगार बढ़े हैं. दिसम्बर 2015 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 15.60 लाख थी जो दिसम्बर 2017 में 23.90 लाख हो गयी है। प्रदेश के 48 रोजगार कार्यालयों ने मिलकर 2015 में कुल 334 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में हर छठे घर में एक युवा बेरोजगार है और हर 7वें घर में एक शिक्षित युवा बेरोजगार बैठा है..!
देखे वीडियो