शशांक द्विवेदी, खजुराहो/छतरपुर. मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास, पर्यटन स्थलों, वन्य प्राणियों, प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, कला संस्कृति धरोहर के विषय में राष्ट्र व्यापी प्रचार-प्रसार व नवाचार पर्यटन की गतिविधि के तहत अब महिला बाइकर्स पर्यटन केन्द्रों के भ्रमण पर निकली हैं।
यह दल विश्व प्रसिद्ध खजुराहो का भी भ्रमण भी करेगा। महिला बाइकिंग इवेंट क्वीन्स ऑफ व्हील के नाम से इसका आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से आयोजित महिला बाइकिंग इवेंट में देश एवं प्रदेश की 25 से अधिक महिला बाईकर्स भाग ले रही हैं।
महिला बाईकर्स का यह दल 6 मार्च को ओरछा, निवाड़ी और बमीठा होते हुए खजुराहो पहुंचेगा तथा पायल होटल में रात्रि विश्राम करेगा। 7 मार्च को यह दल खजुराहो से छतरपुर ,गुलगंज और बड़ा मलहरा होते हुए सागर के लिए रवाना होगा।
आपको बता दें कि यह दल 2 मार्च को भोपाल से रवाना हुआ था,यह इवेंट प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए 8 मार्च को भोपाल पहुंचेगा जहां 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर समापन होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक