मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड के लिए 100 रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अगर पैसे नहीं देते हैं तो अल्ट्रासाउंड की डेट आगे बढ़ा दी जाती है। जिससे अस्पताल के चक्कर लगाने पढ़ते है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर मुरैना एडीएम में कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट बनाने का काम करने वाले उमेश जादौन अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं अन्य लोगों से 100 रुपए वसूल करता है। वहीं जो लोग 100 रुपए देने से इनकार कर देते हैं उनके अल्ट्रासाउंड की तारीख बढ़ा दी जाती है। अस्पताल से मायूस होकर महिलाएं को लौटना पड़ता है और फिर लोगों को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
50 करोड़ की जमीन को कराया कब्जामुक्तः राजस्व व पुलिस की टीम ने चार जेसीबी से तोड़ा अवैध मकान
मजबूर होकर लोगों को 100 रुपए उस कर्मचारी को देना पड़ता है। तब कहीं जाकर लोगों के अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। एक तरफ तो मध्य प्रदेश की सरकार लोगों को अच्छी एवं निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
यह सब अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से खेल चल रहा है। अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद यहां का स्थानीय प्रशासन ऐसे कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैं। वहीं मुरैना एडीएम का कहना है कि, यह कार्य बिल्कुल गलत है और इस तरीके से किसी भी महिला से रुपए नहीं लिए जा सकते हैं। अगर ऐसा किया जा रहा है तो संबंधित विभाग और एसडीएम सबलगढ़ को बताया गया है कि इस वीडियो की जांच कर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक