शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। झीरम घाटी जांच आयोग की सुनवाई के दौरान आज कांग्रेस के वकील सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सल प्रभावित सुकमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हेलीकॉफ्टर से गये,साथ ही उसी दौरान चल रही सरकार की विकास यात्रा में सीएम डॉ रमन सिंह भी हेलीकॉफ्टर से सुकमा पहुंचे थे…

सुदीप श्रीवास्तव ने सुनवाई के दौरान मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकेश गुप्ता से पूछा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इंटेलिजेंस इन्पुट के आधार पर इन दोनों नेताओं को हेलीकॉफ्टर से जाने की सलाह दी गई थी…

इस पर जवाब देते हुए मुकेश गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई इन्टेलीजेंस इन्पुट नहीं मिला था,जिसके आधार पर व्यक्ति विशेष को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई थी..उन्होनें कहा कि यात्रा किस रास्ते से और किस माध्यम से करना है,ये तय करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है…ये तो संबंधित लोगों ने खुद तय किया था कि उन्हें हेलीकॉप्टर से जाना है..