सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद स्वामी स्वामी आत्माराम उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी का आदेश जारी हो गया है. कक्षा एक से 12वीं तक कक्षा के लिए निर्धारित 40 की स्थान पर 50 सीटों पर प्रदेश की अनुमति दी गई है.

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों के लिए आदेश जारी किया गया है. अपर संचालक जेपी रथ की ओर से जारी पत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्रदेश स्तरीय पर पालकों की ओर से आई माँग का हवाला दिया गया है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पालकों की मांग पर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को खत लिखकर आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सीटों की संख्या 40 से 50 करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि राज्य सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गाें के बच्चों को अंग्रेजी में स्तरीय शिक्षा के लिए प्रदेशभर में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं.