R Ashwin : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन बल्लेबाजी से बना रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. उनका सपना है कि वो एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. ये सपना आज भी अधूरा है. हाल में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था.
रविचंद्रन अश्विन….ये वो नाम है, जिसने भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. जादुई स्पिन गेंदबाजी के दम पर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड की बारिश की. गेंद और बल्ले से विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाए. कड़ी मेहनत के दम पर बड़ा नाम बने. करोड़ों रुपए भी कमाए. हालांकि एक ऐसा सपना भी है, जो आज तक अधूरा ही रहा. अश्विन ने खुद अपने इस सपना का खुलासा किया और बताया कि चाहकर भी वो अब तक इसे पूरा नहीं कर पाए.
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बॉलर आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. आज वो अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अश्विन आज भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज और करीब
130 करोड़ की नेटवर्थ वाले अश्विन का अधूरा सपना बल्लेबाजी से जुड़ा है.
ये सपना है अधूरा
आर अश्विन ने हाल में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर उस रिकॉर्ड के बारे में खुलासा किया जिसे वो बनाना चाहते हैं. जब अश्विन से पूछा गया कि वह कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ” मैं एक ओवर में 6 छक्के मारना चाहता हूं ), पर कभी हुआ ही नहीं कभी”.
आर अश्विन का करियर शानदार है
आर अश्विन का क्रिकेट करियर ऐतिहासिक है. 2011 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. उन्होंने अपने करियर में कुल 291 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 744 विकेट निकाले हैं. पूरे करियर में अश्विन ने 36 बार 5 विकेट हॉल लिया. टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 516 विकेट हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 4200 रन भी बना चुके हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक