रायपुर। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बिलासपुर, रायपुर सहित देश के 16 डिवीजनों में नए डीआरएम की पदस्थापना कर दी. रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी (जीएजेड) आरके मीना के दस्तखत से जारी आदेश के मुताबिक ईस्टर्न रेलवे में चीफ वर्कशॉप मैनेजर (लीलवा) की जिम्मेदारी संभाल रहे आर. राजगोपाल बिलासपुर डिवीजन के नए रेलवे मैनेजर होंगे.

इसी तरह वेस्ट सेंट्रल रेलवे में चीफ इंजीनियर (जनरल) के तौर पर पदस्थ कुशल किशोर को डीआरएम रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में बी गोपीनाथ मलिया बिलासपुर तो राहुल गौतम रायपुर डीआरएम के तौर पर पदस्थ हैं. इन दोनों अफसरों की पदस्थापना अभी नहीं हुई है. देश के अन्य डिवीजनों की बात करें तो नार्दन रेलवे में पदस्थ संजय कुमार जैन को सेंट्रल रेलवे में मुंबई डीआरएम बनाया गया है. ये रविंद्र गोयल की जगह कुर्सी संभालेंगे. सेंट्रल रेलवे मेें पदस्थ मिलिंद के देवोसकर को डीआरएम पुणे बनाया गया है. हितेंद्र कुमार मल्होत्रा को वेस्टर्न रेलवे से डीआरएम सोलापुर (सेंट्रल रेलवे) बनाया गया है.

रंजन प्रकाश ठाकुर को रेलवे बोर्ड से डीआरएम दानापुर (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) के तौर पर पदस्थ किया गया है. डाॅ. जयदीप गुप्ता को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से डीआरएम संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे) बनाया गया है. डीसी शर्मा को मार्डन कोच फैक्ट्री राय बरेली से डीआरएम अंबाला (नार्दन रेलवे) की जिम्मेदारी दी गई. डेपूटेशन पर क्रिस में जिम्मेदारी संभाल रहीं विजय लक्ष्मी कौशिक को डीआरएम लखनऊ (नार्थ ईस्टर्न रेलवे) बनाया गया है. नार्थ सेंट्रल रेलवे के गौतम अरोरा को डीआरएम जोधपुर (नार्थ वेस्टर्न रेलवे) की जवाबदारी दी गई है. आरआरबी सिलीगुड़ी के चेयरमैन त्रिकालागया को डीआरएम नांदेड़ (साउथ सेंट्रल रेलवे) बनाया गया है.