Rabri Devi Attacks CM Nitish: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 को लेकर आज गुरुवार को शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने का जमकर विरोध किया. विपक्षी नेताओं द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, वक्फ बोर्ड बिल को लेकर नीतीश कुमार की नीति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में हम इसका विरोध कर रहे हैं.
नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल
राबड़ी देवी ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश पर जमकर जवाबी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार दोनों तरफ की बात करते हैं. यह बात आप समझ लीजिए कि वह इस संशोधन अधिनियम को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं. इसका मतलब कुछ और हो सकता है.” उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.”
‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश’
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि, “अगर नीतीश चुप हैं तो माना जाएगा कि इस बिल के विरोध में हैं, लेकिन उनके नेता बिल का समर्थन कर रहे हैं. इसका मतलब है कि नीतीश कुमार दोनों तरफ के माईं (मां) बने हुए हैं. इस बिल को लेकर पटना में अल्पसंख्यकों के द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन सीएम उसमें शामिल नहीं हुए थे. उनको जाना चाहिए था.”
ये भी पढ़ें- ‘तो आज हमें लड़ना नहीं पड़ता’, अजमेर दरगाह में होने वाले सर्वे के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदारा
मुसलमानों की संपत्ति को जब्त करने की कोशिश
वक्फ संशोधन बिल को लेकर राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, “इस बिल के बहाने केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों पर बड़ा हमला करना चाह रही है, लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे. इस बिल का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं.”
राबड़ी देवी ने कहा कि, “कहीं ना कहीं मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. मुसलमान की संपत्ति को जब्त करने की कोशिश जो केंद्र सरकार कर रही है, वह हम लोग नहीं होने देंगे.”
ये भी पढ़ें- पटना में 1 दिसंबर से शुरू होगा राजेंद्र प्रसाद ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, देश के 70 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा