Rabri Devi Birthday: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज बुधवार को नए साल के साथ-साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति लालू यादव को गुलाब का फूल देकर नए वर्ष की बधाई दी. ये यादगार पर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. साथ ही लिखा, ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’. उनके जन्मदिन पर आज शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.

राबड़ी आवास पहुंचे नव नियुक्त राज्यपाल

बता दें कि आज नए साल की संध्या बेला बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मुलाकात की. राज्यपाल ने लालू और राबड़ी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी. इस दौरान तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन को लेकर राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था.

ये भी पढ़ें- बिहार में खुलकर सामने आई राजद और कांग्रेस की लड़ाई! RJD के पोस्टर जारी करने पर इस बड़े नेता ने रख दी ये डिमांड