कुंदन कुमार, पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी समेत सभी नामजद आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राबड़ी देवी ने आज शुक्रवार (28 फरवरी) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव को जेल भेज दे. हम लोग डरने वाले नहीं है. लालू जी भी बेकसूर है. भाजपा सिर्फ हम लोगों को परेशान करती है और फंसाने का काम कर रही है. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है.

लालू परिवार के 6 सदस्यों को समन

आपको बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के कुल 6 सदस्यों को समन जारी किया है. इन सभी को 11 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है.

जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप

मामले में CBI ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी. चार्ज शीट में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए सबसे निचले स्तर की नौकरियां देने के एवज में भारी घोटाला किया. इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई.

‘हमारे चाहने से तेजस्वी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री’

इसके अलावा राबड़ी देवी ने 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि, जनता तय करेगी कि बिहार का नेतृत्व कौन करेगा? हमारे चाहने से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. वहीं, नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि, यह तो नीतीश कुमार को तय करना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं? हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हमारे लिए बिहार की जनता मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश नहीं बनेंगे CM! दिलीप जायसवाल के इस बयान से बिहार में मच सकता है सियासी बवाल, निशांत के लिए कही ये बात…