लुधियाना. लुधियाना शहर के कीज होटल के नजदीक थरीके सुआ रोड पर सोमवार की देर रात रेस लगा रहीं दो गाड़ियों में से एक कार ने सड़क किनारे बैठकर आग सेक रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में घायल हुए 70 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम की अस्पताल में मौत हो गई. बाकी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. वे उपचाराधीन हैं. कार की गति इतनी तेज थी कि लोगों को अपने साथ घसीटते ले गई और एक दीवार में जा टकराई. कार सवार लड़का- लड़की वहां से भाग गए. लोगों ने फोन किया, लेकिन एबुलेंस नहीं आई, जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायलो को अस्पताल पहुंचाया.

प्रत्यक्षदर्शी रिंकू ने बताया कि उसकी फास्ट फूड की दुकान है. रात करीब सवा नौ बजे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था. इस दौरान दो गाड़ियां आईं, जिसमें से एक वरना थी और दूसरी बलेनो. दोनों ही गाड़िया आपस में रेस लगा रहीं थी. कुछ दूरी पर जाकर बलेनो कार अनियंत्रित हो गई, जिसने पान के खोखे के बाहर आग सेक रहे पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

उसने बताया कि टक्कर के समय घायल ऐसे उछले थे, मानो खिलौने हों. हादसे के बाद भी चालक रुका नहीं, बल्कि घायलों को अपनी कार के नीचे घसीटते हुए दीवार से जा टकराया. कार में सवार दोनों लड़का-लड़की को भी चोटें आई थीं. तभी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने पुलिस को बुलाया. लोगों का आरोप था कि पुलिस ने दोनों लड़का-लड़की को वहां से भगा दिया. लोगों ने खुद गाड़ी को धक्का देकर साइड किया.