मुंबई। राधे मां ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी काफी कम उम्र में हो गई थी. उस वक्त वे बालिग भी नहीं हुई थीं. राधे मां ने कहा कि शादी के बाद जल्दी ही वे 2 बच्चों की मां बन गईं.
अपनी पीड़ा को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उनका पति उन्हें और बच्चों को छोड़कर विदेश चला गया. जिसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला और भगवान की शरण में चली गईं.
कौन हैं राधे मां?
राधे मां का पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं. यहां के मुकरियां की वे मूल निवासी हैं. इनका असली नाम सुखविंदर कौर है. मिठाई की दुकान में काम करने वाले मोहन सिंह से इनकी शादी हुई थी. इनके घर के आर्थिक हालत अच्छे नहीं थे. जिसके कारण ये दूसरों के कपड़े भी सिला करती थीं. इनके पति ने इन्हें और 2 बच्चों को छोड़ दिया और नौकरी के लिए दोहा चले गए.
पति से दूर होकर ये काफी हताश हो गई थीं और जैसे-तैसे घर चला रही थीं. बाद में वे परमहंस डेरा के महंत रामाधीन के संपर्क में आईं और उनसे दीक्षा ले ली. इसके बाद वे घर-घर जाकर सत्संग करने लगीं. धीरे-धीरे सुखविंदर कौर की लोकप्रियता बढ़ने लगी.
वर्तमान में वे मुंबई में रहती हैं और उनके भक्त उन्हें राधे मां के नाम से बुलाते हैं.
राधे मां और विवादों का पुराना नाता
राधे मां का विवादों से पुराना नाता रहा है. इनके भड़काऊ और चमक-दमक पहनावे और लाइफ स्टाइल पर आपत्ति उठते रहे हैं. राधे मां के भक्तों में नेता और फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं. भक्तों का कहना है कि वे राधे मां को संन्यासिनी नहीं बल्कि 16 श्रृंगार की हुई देवी के रूप में ही देखना चाहते हैं.
राधे मां की जीवनशैली काफी भव्य है. लग्जरी गाड़ियां, गहने, डिजाइनर कपड़े इनके शौक हैं. ये वेस्टर्न कपड़े भी पहनती हैं. इनके डांस का वीडियो भी कई बार वायरल हुआ है. यहां तक कि इन पर अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लगे हैं. उन्हें भक्तों की गोद में चढ़कर डांस करते भी देखा जा चुका है. यहां तक कि उन पर दहेज प्रताड़ना के आरोप भी लगे हैं.