रायपुर। कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के साथ हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. कल तक कांग्रेस में रहीं भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इस पर इतनी बड़ी घटना के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सवाल करते हुए कहा कि आखिरकार सुशील आनंद के पास ऐसी कौन सी फाइल वीडियो या फोटो है, जो पूरे कांग्रेस को बंधक बनाया हुआ है.

दरअसल, 22 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के दौरान राजधानी रायपुर में अलग ही नजारा देखने को मिला था. प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहा-सुनी हो गई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इसी वीडियो के साथ अपने साथ वर्ष 2024 में 30 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यालय में हुई घटना का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह वहीं भूपेश की पाठशाला का होनहार विद्यार्थी है, वहीं ऊंगली, वहीं रवैय्या, वहीं गाली-गलौच… दोनों वीडियो सेम टू सेम, लोग अलग-अलग… इधर मैं, कल वो… अरे मेरे लिए नहीं खड़े होने वाले कांग्रेसियों… यही ऊंगली जब एक बेटी पर उठी थी, यही रवैय्या, यही गाली राधिका खेड़ा ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि तब आप जबान खोल लेते, तब आज जिलाध्यक्ष गिरीश गाली नहीं खाते.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सोचिए, जब खुले आम यह ऐसा करने की हिम्मत कर रहा था, तब उस दिन अपने चमचों के साथ उस बंद कमरे में मेरे साथ क्या किया होगा, कितनी अभद्रता, गाली-गलौच. जब मैने आवाज उठाई तब कांग्रेसियों ने साथ नहीं दिया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तो इसी आदमी को मंच दिया, और कहा मेरा चरित्र हनन करो. सीसीटीवी फुटेज दिखाने की हिम्मत नहीं हुई. न कोई एक्शन लिया. बस भ्रष्ट भूपेश की पाठशाला के टॉपर को मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने में साथ दिया.
फिर कहा कि कल मैं थी, आज जिला अध्यक्ष, कल शायद यही प्रदेश अध्यक्ष होंगे, या फिर एआईसीसी के प्रभारी या फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष. लेकिन कांग्रेसियों में कल न रीढ़ की हड्डी थी, और न आज है. प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने न तब एक्शन लिया, और न आज लेंगे. तब भी चुप, आज भी चुप. भ्रष्टाचारी कक्का से इतना डर, या फिर सुशील के पास ऐसी कौन सी फाइल वीडियो या फोटो है, जो पूरे कांग्रेस को बंधक बनाया हुआ है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें