Raebareli Dalit Murder Case: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने रायबरेली जिले में चोरी के शक में एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ता अहमद रज़ा खान ने कहा कि दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों के साथ अत्याचार चरम पर है, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है.

इसे भी पढ़ें: जो लोग श्रीराम को गाली देते हैं, वो…महर्षि वाल्मीकि जयंती पर CM योगी का बड़ा बयान, सपा पर हमला करते हुए कह दी बड़ी बात

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों को मार दिया जा रहा है. सरकार दावा करती है कि पुलिस और प्रशासन सख्त है, लेकिन ऐसे मामलों में कोई सख्ती नजर नहीं आ रही है.

गौरतलब है कि 01 अक्टूबर की रात ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में ग्रामीणों द्वारा एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मृतक हरिओम फतेहपुर का रहने वाला था. हरिओम ऊंचाहार के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहा था. उसकी पत्नी पिंकी व बेटी अनन्या यहीं रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: जयंती के जरिए सियासी जुगत! खोई जमीन वापस पाने की फिराक में मायावती, जानिए बसपा की वापसी का प्लान…