रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. हरदासपुर स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (ARTO) में खुलेआम घूसखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला बाबू (क्लर्क) घूस लेते हुए दिख रही है. वीडियो में वह शिकायतकर्ता से ज्यादा राशि की मांग करती नजर आ रही है.
वीडियो में महिला बाबू कहती सुनाई दे रही है, “इतने में नहीं होगा…” इस पर शिकायतकर्ता जवाब देता है, “सुबह-सुबह लक्ष्मी आ रही है मैडम इनकार ना करो.” यह संवाद घूस के लेन-देन को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. घटना ARTO ऑफिस के अंदर हुई बताई जा रही है, जहां कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांगी गई.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- 30 दिन में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार
यह वीडियो Instagram और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें यूजर्स ने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ARTO ऑफिस में पहले भी भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं.
अभी तक परिवहन विभाग या प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे मामलों में विगत में कई बार अधिकारियों पर निलंबन या जांच की कार्रवाई हुई है. यह घटना सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करती है, जहां आम नागरिक को काम कराने के लिए अनावश्यक रिश्वत देनी पड़ती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


