Bihar News: औरंगाबाद जिले के रफीगंज में पुलिस ने एक घर से गांजे की खेती पकड़ी है. चरकावां निचलाडीह गांव में राजीव रंजन कुमार अपने घर के आंगन में गांजा उगा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर गांजे के पौधे नष्ट कर दिए और 1 किलो 8 सौ ग्राम गांजा बरामद किया. राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली को गुप्त सूचना मिली थी कि राजीव रंजन कुमार अपने घर में गांजे की खेती कर रहा है और उसे बेच भी रहा है. इस सूचना पर अंचलाधिकारी भारतेंदु कुमार, SI कुशो कुमार, गीतांजलि कुमारी, ध्रुव कुमार, परमजीत कुमार मंडल, मुक्ति देव निराला और पुलिस की टीम चरकावां निचलाडीह पहुंची. वहां उन्हें राजीव के घर के आंगन में कई गांजे के पौधे मिले.

थाने ले आई पुलिस

पुलिस ने 32 बड़े गांजे के पौधे काटकर थाने ले आई. छोटे पौधों को वहीं नष्ट कर दिया गया. घर की तलाशी में 1 किलो 8 सौ ग्राम गांजा भी मिला. इसके बाद पुलिस ने राजीव रंजन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष गुफरान अली के बयान पर मामला दर्ज कर राजीव को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: आयोग का बड़ा फैसला, पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर हुई 70वीं BPSC का एग्जाम रद्द