कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा प्रतिबंध के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेज में रैंगिंग का मामला सामने आया है। शहर के एमआईटीएस (Madhav Institute of Technology & Science Institute) कॉलेज में छात्रों द्वारा रैगिंग ली गई है। इसी कड़ी में जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रों पर पिस्टल अड़ा कर रैगिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। इस वायरल वीडियो का लल्लूराम डॉट काम पुष्टि नहीं करता है।

बताया जाता है कि सीनियर छात्रों ने क्लास रूम में घुसकर जूनियर के साथ मारपीट की गई है। कॉलेज में रैगिंग घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। छात्र अखिल शर्मा की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने 5 छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है।

आरोपी पांच छात्रों में रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कर्ष मिश्रा बीई थर्ड ईयर और मयंक भदौरिया BE फाइनल ईयर का छात्र है। फरियादी छात्र अखिल शर्मा सेकंड ईयर सिविल ब्रांच का छात्र है।
छात्र से हुई रैगिंग मामले में कॉलेज प्रबंधन ने आगे की जांच शुरू कर दी है। एमआईटीएस (MITS) शहर और प्रदेश का प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज है।

इस पूरे मामले को लेकर MITS कॉलेज के डायरेक्टर आर के पंडित का कहना है कि कॉलेज की ख्याति प्रदेशभर में है ऐसे में रैगिंग का मामला बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पूरे मामले में जांच के बाद और अधिक सख्त एक्शन लिए जाएंगे। वहीं पीड़ित छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल आरोपी पांचों छात्रों को सस्पेंड किया है, लेकिन जब तक उन पर और अधिक सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा तब तक कॉलेज में रैगिंग की घटनाएं रोकी नहीं जा सकती हैं क्योंकि इससे पहले भी वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे है।

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल: इस बात को लेकर हुआ था विवाद, इधर खदान में मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

VIDEO: डिप्टी स्टेशन मैनेजर की तत्परता से बची बुजुर्ग महिला की जान, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus