कुमार इंदर, जबलपुर: प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र से रैगिंग मामले में अब राजनीतिक संगठन भी एक्टिव हो गए हैं। सेंट एलॉयसियस स्कूल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। स्कूल में जाकर तोड़फोड़ की। कांग्रेस नेताओं ने स्कूल प्रबंधक मामला दबाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि जबलपुर के एक प्राइवेट स्कूल में तीन छात्रों के द्वारा 9वीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन छात्रों ने पीड़ित छात्र के कपड़े उतरवाए और मारपीट की। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस बात की शिकायत गौरी घाट थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से भी की थी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर वे थाने पहुंचे।

प्राइवेट स्कूल में 9वीं के छात्र के कपड़े उतरवाए, मारपीट की, सबके सामने किया जलील

कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर नाराज कार्यकर्ता

दरअसल, मामला 27 जनवरी का है आरोप है कि जब नवमीं में पढ़ने वाला छात्र स्कूल गया था तभी उसके तीन साथियों ने मिलकर ना केवल उसके कपड़े उतरवाए बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसको सबके सामने जलील भी किया। कांग्रेस कार्यकर्ता स्कूल मैनेजमेंट द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर नाराज थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H