उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में एक युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नोएडा (Noida) में काम करने वाली एक महिला और उसके बॉस के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों के प्रेम-प्रसंग से आरोपी पत्नी काफी परेशान रहती थी लेकिन उसका पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसी वजह से युवती की हत्या की गई थी. मृतका रागिनी की लाश मुरादनगर क्षेत्र के सुराना के पास हिंडन बैराज पर लावारिश अवस्था में मिली थी।

नोएडा की रागिनी का गाजियाबाद के बंटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों नोएडा में एक साथ काम किया करते थे. इन दोनों के अफेयर के बारे में बंटी की पत्नी को पता चल गया था. कई बार उसने समझाने की कोशिश की लेकिन बंटी, रागिनी से लगातार प्रेम-प्रसंग करता रहा. प्रेमिका रागिनी से मिलना-जुलना बंद नहीं किया. इसी बीच आरोपी पत्नी ने अपने भाई अमित को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद खूनी साजिश रची गई।

पति से अलग हो चुकी थी रागिनी

इस मामले में डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अमित जो बंटी का साला लगता है, उसने बताया उसके जीजा का रागिनी के साथ अवैध संबंध था. वह बंटी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में उसके साथ काम करती थी, उसके शौक बहुत बड़े थे, उसने अपने पति को भी छोड़ रखा था. बंटी की पत्नी राखी को यह बात पता थी, जिससे वह अक्सर परेशान रहती थी।

इसे भी पढ़ें: UP विधानसभा में बाढ़ और महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा, सपा विधायकों ने की जमकर नारेबाजी

अमित ने रागिनी को मिलने के लिए बुलाया था

आरोपी पत्नी राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा. इस षड्यंत्र में अमित ने अपने दोस्तों को भी अपने साथ ले लिया. दरअसल अमित ने रागिनी को मिलने के लिए बुलाया, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है और कार में बैठा कर सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गए. इसके बाद उसको दो गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही वहीं उसकी लाश को हिंडन नदी के पुल के पास फेंककर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: दोस्त के साथ पिकनिक पर गई युवती, सेल्फी लेते समय पानी के तेज़ बहाव में बही, हुई मौत

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बंटी को गिरफ्तार किया है. बंटी को जब पता चला की रागिनी की हत्या हो गई है तो उसने यह सोचा पूरा परिवार जेल में जाए पुलिस को यह बता देते हैं कि अमित ने ही इसकी हत्या की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें षड्यंत्र रचने वाली महिला भी शामिल है. फिलहाल अभी दो लोग फरार बताए जा रहे हैं लेकिन इस मामले में रागिनी की जान बच सकती थी, अगर वो समय रहते बंटी से दूरी बना लेती. पुलिस ने इनके पास से हत्या में शामिल हथियार और एक कार बरामद की है।

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी नारायण के बयान पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई, कही ये बात…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक