स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को अपनी शानदार शतककीय पारी के साथ न केवल मजबूती प्रदान की साथ ही टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे ने मैच के दूसरे दिन शानदार 104 रन की नाबाद शतककीय पारी खेली और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं जिस तरह की बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे मैच में कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि अगर कुछ घंटे और तीसरे दिन के खेल में खेल जाते हैं तो टीम इंडिया का स्कोर और बड़ा हो जाएगा और टीम इंडिया और मजबूत पोजीशन पर पहुंच जाएगी, अजिंक्य रहाणे की इस पारी की तारीफ अब हर जगह हो रही है खुद कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्या रहाणे की जमकर तारीफ की है जो इन दिनों पितृत्व अवकाश पर स्वदेश वापस लौटे हुए हैं।
रहाणे के शतक को लेकर कोहली ने किया ट्वीट
रहाणे के शानदार शतकीय पारी को लेकर विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा है हमारे लिए एक और शानदार दिन, रहाणे की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी विराट कोहली ने शतक को श्रेष्ठ करार दिया है, इससे पहले मैच के पहले दिन विराट कोहली ने ट्वीट किया था हमारे लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हमने दिन का बेहतर अंत किया।