रायपुर. राहुल गांधी के निशाने पर लगातार पीएम मोदी ही रहे हैं. अब उनके निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ गए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी नेता द्वारा रोडरेज मामले के आधार पर बिहार की शराबबंदी के दावों पर सवाल उठा दिये है. गौरतलब है कि बीजेपी के एक नेता ने शराब के नशे में धुत्त होकर कई बच्चों को रौंद डाला था. जिसमें से 9 बच्चों ने दम तोड़ दिया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि नशामुक्त बिहार में नशे में धुत एक बीजेपी ने 9 बच्चों को मार डाला क्या यही बिहार में शराबबंदी की सच्चाई है. उन्होंने नीतीश से पूछा कि आपकी अंतरात्मा की आवाज़ किसे बचा रही है. आरोपी बीजेपी नेता को या फिर बिहार में शराबबंदी की सच्चाई को.

 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क मार्ग पर शनिवार को बोलेरो से 9 मासूम बच्चों की कुचलकर मौत हो गई थी. मामले का आरोपी बीजेपी के नेता मनोज बैठा को बताया जा रहा है जो सीतामढ़ी के जिला महामंत्री हैं.

दरअसल, 9 बच्चों की मौत जिस बोलेरो से हुई उसके आगे बीजेपी का बोर्ड लगा हुआ था. जिसपर मनोज बैठा, प्रदेश मंत्री (महादलित मंच) लिखा हुआ था. बीजेपी नेता का नाम सामने आने के बाद जिस जगह पर घटना हुई, वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के वक्त मनोज बैठा को बोलेरो गाड़ी से निकलते देखा था. इस दुर्घटना के बाद से ही नेता मनोज बैठा और बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर फरार है.

हालांकि, बीजेपी के आला नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि मनोज बैठा का भाजपा से कोई भी कनेक्शन है. पार्टी के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि मनोज बैठा नाम का कोई भी व्यक्ति बीजेपी के महादलित मंच का प्रदेश मंत्री नहीं है. अब ये बात सामने आ गई है कि मनोज बैठा बीजेपी का नेता है और वह सीतामढ़ी जिले का महामंत्री है.