रायपुर। अध्यक्ष की कमान संभालते ही राहुल गांधी ने सबसे पहली सर्जरी छत्तीसगढ़ में की. छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से प्रदेश में पीसीसी का नया गठन किया गयी है. चुनाव के लिहाज से सामंजस्य बैठालने इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
नई कमेटी में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को दायित्व दिया गया है जिसमें कि प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सत्यनारायण शर्मा और मोहम्मद अकबर को पीसीसी की घोषित की गई सात समितियों में से अनुशासन समिति और संचार समिति को छोड़ बाकी सभी 5 समितियों में जगह मिली है. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे और धनेन्द्र साहू को चार-चार समितियों में जगह मिली है.
इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को 3-3 समितियों में स्थान मिला है. साथ ही प्रमोद दुबे एवं राजेन्द्र तिवारी सहित कुछ नेताओं को दो-दो समिति में स्थान मिला है. वहीं पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ला एवं राज्य सभा सांसद छाया वर्मा समेत कई नेताओं को केवल एक समिति में ही जगह मिल पाई है.