रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रदेश में पहला दौरा 28 जनवरी को होने वाला है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को कांग्रेस की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा भी हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में किसानों से किया वादा पूरा करने का अवसर है. यह कार्यक्रम एक बड़ा कार्यक्रम होगा. इस बैठक में सभी मंत्री परिषद के सदस्य और संगठन के जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान से 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे. शपथ ग्रहण के बाद ये राहुल गांधी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. यही वजह है कि कांग्रेस इसे भव्य कार्यक्रम का स्वरुप दे रही है. किसान आभार रैली में शामिल होकर राहुल गांधी न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश के दूसरे राज्यों की जनता को भी यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो वादा किया, उसे सरकार बनने पर पांच राज्यों में पूरा भी किया है. इस दावे के साथ जनता से राहुल यह भी अपील करेंगे कि कांग्रेस पर भरोसा करके केंद्र में यूपीए की सरकार बनाएं.

राहुल गांधी के आगमन पर हो सकता है बड़ा ऐलान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने संकेत दिए हैं कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने उद्बोधन में और 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे पर कांग्रेस सरकार घोषणापत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं.

कर्जमाफी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करेगा मजबूत

कांग्रेस ने सरकार बनने पर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी किसानों का कर्ज माफ किया. उसके पहले कर्नाटक और पंजाब में कर्ज माफ किया था. हाईकमान को उम्मीद है कि इन पांच राज्यों में किसानों का कर्ज माफ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करेगा.