Rahul Gandhi Security News: सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख (DG) सुनील जून ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और खुद राहुल गांधी को पत्र लिखा है. 10 सितंबर को पत्र लिखकर सीआरपीएफ अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है. इसमें राहुल गांधी के रवैए की शिकायत की गई है. सीआरपीएफ की ओर से इसके लिए उनकी इटली, वियतनाम और मलेशिया जैसे देशों की यात्राओं का हवाला भी दिया गया है. सुरक्षा बल का कहना है कि स्थापित प्रक्रिया का किसी तरह से भी उल्लंघन वीवीआईपी सुरक्षा इंतजामों को निष्प्रभावी बना सकता है।
सुनील जून ने आरोप लगाया है राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे. राहुल गांधी Z+ के साथ ASL सुरक्षा कैटिगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं लेकिन उसके कायदे कानून का उल्लंघन करते हैं. उनके खिलाफ सीआरपीएफ सिक्योरिटी के यलो बुक प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना बताए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत भी की गई है. पत्र में कहा गया है कि Z प्लस ASL सिक्योरिटी से लैस वीआईपी को विदेश दौरे से 15 दिन पहले अपने सिक्योरिटी एजेंसी को सूचित करना जरूरी होता है. लेकिन राहुल गांधी पर ऐसा नहीं करने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि, राहुल गांधी देश के उन चुनिंदा वीवीआईपी में से हैं जो अति सेंसिटिव महत्व के हैं लेकिन वो इसके प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. सीआरपीएफ के मुताबिक राहुल गांधी विगत 9 महीने में छह बार सिक्योरिटी ब्रीच कर विदेश दौरे पर गए हैं. इन विदेश दौरों को सुरक्षा एजेंसी को बिना बताए किया गया जिससे सुरक्षा एजेंसी को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
विगत 9 महीने में राहुल ने जिन 6 विदेश दौरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है… उनकी तारीख कुछ इस प्रकार है. पहला 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली का दौरा. 10/11 दिन नए साल पर विदेश का दौरा. दूसरा, 12 मार्च 17 मार्च तक वियतनाम का दौरा. तीसरा, 17 से 23 अप्रैल तक दुबई का दौरा. चौथा, 11 से 18 जून तक कतर के दोहा का दौरा. पांचवां, 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन का दौरा और छठवां, 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया का दौरा.
‘येलो बुक’ प्रोटोकॉल में क्या है
‘येलो बुक’ प्रोटोकॉल के तहत वीवीआईपी सुरक्षा बाले लोगों को अपनी सभी गतिविधियों के बारे में सिक्योरिटी वालों को पहले से जानकारी देनी होती है। इसमें विदेश यात्राएं भी शामिल हैं। यह प्रावधान इसलिए बनाया गया है, ताकि संबंधित वीवीआईपी की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन-ASL) किए जा सकें। अधिकारियों का आरोप है कि राहुल गांधी लगातार इस प्रक्रिया से खिलवाड़ करते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक