नालंदा. राहुल गांधी आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने नालंदा में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के 11 बार के दावे कि मोदी ने सरेंडर किया, पर मोदी चुप हैं. वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नीतीश जी ने बिहार को ज्ञान की भूमि से गिरा कर भारत का क्राइम कैपिटल बना दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है- मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया. लेकिन नरेंद्र मोदी कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं, ये तक नहीं कह पा रहे कि ट्रंप ने झूठ कहा है. क्योंकि यही सच्चाई है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जातिगत जनगणना कर ली, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएग. जातिगत जनगणना के दो मॉडल हैं- एक BJP वाला मॉडल, दूसरा तेलंगाना का मॉडल. BJP के मॉडल में बंद कमरे में अफसरों ने सवाल तय किए. जिनमें 90% का कोई नहीं थ. जातिगत जनगणना में सबसे जरूरी ये है कि कौन से सवाल पूछे जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि वहीं, हमने तेलंगाना में जनता से खुले तौर पर सवाल पूछे. हमने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और उनके एसोसिएशन से कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं- आप कैसे सवाल चाहते हैं? हमें हर वर्ग के लोगों ने अलग तरह के सवाल दिए. करीब 3 लाख लोगों ने खुली बैठकों में जातिगत जनगणना के सवाल तैयार किए हैं.

मांझी ने बिहार में राहुल का किया स्वागत! RJD पर साधा निशाना, कहा- तो Rahul को अपहर्ताओं से बचाने के लिए सोनिया को करना पड़ता लालू से डील

नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते थे- मैं OBC हूं फिर जातिगत जनगणना पर कहते हैं कि हिंदुस्तान में तो जाति ही नहीं है, अगर हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो नरेंद्र मोदी कैसे OBC हो गए. मेरा लक्ष्य है- जातिगत जनगणना मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के सामने आंख से आंख मिलाकर कहा था- जातिगत जनगणना होगी और आपको तो पता है, उनको सरेंडर करने की आदत है.

देश के 90% लोग बहुत दर्द में हैं, आपके हिस्से में सिर्फ दुख आ रहा है, बाकी आपकी कहीं भागीदारी नहीं है. मैं सच्चाई देखता हूं और मुझे ये सच्चाई दिख रही है, इसलिए मुझे लगा कि पता लगाना चाहिए इसके पीछे की वजह क्या है- देश का X-ray करते हैं.

500 सबसे बड़ी कंपनियां हैं, लाखों-करोड़ रुपए उनका माफ होता है, इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स उन्हें मिलते हैं. उनमें से एक भी दलित, OBC, आदिवासी का नाम नहीं मिलेगा. पहले सरकारी अस्पताल होते थे, अब प्राइवेट अस्पताल हैं. पहले सरकार आपका इलाज करवाती थी, अब आपको लाखों रुपए देने पड़ते हैं. प्राइवेट अस्पतालों को सरकार आपकी जमीन देती है. प्राइवेट अस्पतालों के मालिकों की लिस्ट निकालो, एक आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा का नाम नहीं मिलेगा.

Rahul Gandhi Visit Bihar: ‘माउंटेन मैन’ के परिजनों से मिले राहुल गांधी, दशरथ मांझी के स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

शिक्षा के सिस्टम में सारे के सारे स्कूल-कॉलेज प्राइवेटाइज हैं, उनके मालिकों की लिस्ट निकालो तो 90% में से कोई नहीं मिलेगा. ज्यूडिशरी और ब्यूरोक्रेसी में रिजर्वेशन है, लेकिन आपके लोग पीछे बंद कमरों में बैठे रहते हैं. जहां बजट की बात आती है, वहां 90% के लोग नहीं दिखते. बजट 11 अफसरों ने बनाया, उनमें 90% का कोई नहीं था, बड़े-बड़े मंत्रालयों में 90 में से 3 सेक्रेटरी पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छोटे-छोटे विभागों में हैं.

तेलंगाना में करीब 3 लाख लोगों ने जाति जनगणना के सवाल तैयार किए हैं. इसके बाद सरकार तेलंगाना के हर घर में गई, हर व्यक्ति के पास गई और डाटा इकट्ठा किया. वहीं, BJP का मॉडल है कि हम सवाल तैयार करेंग. अगर आप जवाब देना चाहते हैं तो दीजिए, वर्ना मत दीजिए. तेलंगाना मॉडल के सर्वे में हमें पता चला कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अति पिछड़ों को सरकारी कांट्रैक्ट मिलते ही नहीं हैं. सिर्फ 4-5 वर्ग को सारे कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं. हमने ड्राइवर और फूड डिलीवरी करने वालों की लिस्ट निकाली. पता चला उसमें दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी हैं. इसलिए देश में सही जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है.

मुझे नहीं लगता BJP सही से जातिगत जनगणना करेगी, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं – BJP जातिगत जनगणना करे या न करे, मैं संसद में इसे पास करवाकर दिखाऊंगा, क्योंकि मैं आपको सच्चाई दिखाना चाहता हूं कि आपके खिलाफ इस देश में किस तरह से काम किया जा रहा है. मैं जातिगत जनगणना राजनीति के लिए नहीं कर रहा हूं, मैं अपने देश के लिए कर रहा हूं. सच्चाई के लिए कर रहा हूं.

संविधान हिंदुस्तान की आत्मा है. इसने हम सभी को सम्मान और स्वाभिमान से जीने की शक्ति दी है. आगे बढ़ने का समान अवसर दिया है. हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे.

‘बिहार को बना दिया क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’, मुख्यमंत्री के गढ़ में खूब गरजे राहुल गांधी, कहा- यदि ऐसा हुआ तो खुल जाएगी सत्ता की सच्चाई

पहले पब्लिक सेक्टर होता था, उसे प्राइवेट कर दिया गया. अडानी-अंबानी को पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस या जितनी भी जमीन चाहिए, नरेंद्र मोदी दे देते हैं. धारावी हिंदुस्तान में इनोवेशन का सेंटर है. अभी अडानी धारावी की जमीन लेने की कोशिश कर रहे हैं, लाखों करोड़ों रुपए की जमीन ऐसे ही ले रहे हैं. धारावी में लाखों गरीब लोगों को बर्बाद किया जा रहा है, उनका रोजगार वहां है, बिजनेस वहां है, उनको वहां से फेंका जा रहा है. नरेंद्र मोदी खुद को महाराजा समझ रहे हैं.

आखिर ये आइडिया कहां से आया कि हिंदुस्तान में सिर्फ 50% तक ही रिजर्वेशन हो सकता है? हमने तेलंगाना में जातिगत सर्वे किया और अगले ही दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने वो 50% की दीवार गिरा दी, क्योंकि डाटा देखते ही मुख्यमंत्री को पता चल गया कि ये गलत हो रहा है. हमारी जहां भी सरकार बनेगी, हम रिजर्वेशन में 50% की दीवार को तोड़ गिराएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने बताया कनखी मार, कहा- बिहार की जनता ऐसे लोगों को क्यो सम्मान देगी?