Rahul Gandhi Disqualification LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत की अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा है कि मैंने आपको कई बार कहा है कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और हमें हर रोज नए उदाहरण मिल रहे हैं.अडानी एक भ्रष्ट आदमी है और अब लोगों के मन में सवाल है कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री इस भ्रष्ट आदमी को क्यों बचा रहा है .? मेरे अगले भाषण से डरकर अयोग्य कराया, पूछता रहूंगा कि अदाणी का मोदीजी के साथ क्या रिश्ता है? मोदी ने विपक्ष को हथियार दे दिया है.

राहुल बोले- मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला

फिर मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला। कहा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी. मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है. मैंने स्पीकर से कहा कि संसद का नियम है कि अगर कोई किसी सदस्य पर आरोप लगाता है तो उस सदस्य को जवाब देने का अधिकार है. मैंने एक पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

देखिए VIDEO-

मेरे द्वारा लिखे गए दूसरे पत्र का कोई जवाब नहीं आया। मैं स्पीकर के चेंबर में गया. मैंने कहा कि यह कानून है, नियम है. इन लोगों ने झूठे आरोप लगाए हैं. आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं? स्पीकर ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. फिर उसके बाद जो हुआ वह आप सबने देखा. जिसे मैंने मीडिया रिपोर्ट से निकाला है.

अडानी जी और नरेंद्र मोदी जी के संबंधों के बारे में विस्तार से बात की. रिश्ता नया नहीं, रिश्ता पुराना है. रिश्ता तब का है जब मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे. मैंने हवाई जहाज का फोटो दिखाया था, जिसमें मोदी जी अपने मित्र के साथ आराम से बैठे थे.

मैंने यह प्रश्न पूछा, फिर मेरे बयान को संसद से हटा दिया गया. मैंने स्पीकर को बिंदुवार विस्तार से पत्र लिखा. मैंने कहा कि नियम बदल कर एयरपोर्ट अडानी जी को दे दिए गए हैं. ये है उस नियम की कॉपी जो बदले गए थे. पत्र लिखा, पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

मैंने आपको कई बार कहा है कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और हमें हर रोज नए उदाहरण मिल रहे हैं. मैंने केवल एक प्रश्न पूछा। मैं फाउंडेशन में जाता हूं. अडानी जी की शेल कंपनियां हैं. किसी ने इसमें 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया। यह अडानी जी का पैसा नहीं है.

अडानी जी का इंफ्रास्ट्रक्चर का बिजनेस है, यह पैसा उनका नहीं है. मैंने पूछा कि ये 20 हजार करोड़ रुपए अडानी जी की कंपनी में किसके नाम लगाए गए हैं. मैंने इस पर संसद में सबूत के साथ सवाल पूछा. केरल के वायनाड में कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वायनाड से ही चुनाव जीतकर राहुल गांधी लोकसभा सांसद बने थे.

Rahul Gandhi,
Rahul Gandhi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus