कुंदन कुमार, पटना. Rahul Gandhi News: अपने एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे राहुल गांधी कृष्ण मेमोरियल हाल में जगलाल चौधरी के 130वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि, देश में लड़ाई विचार धारा की चल रही है। दलितो के दिल में, जो दुख दर्द था वो अम्बेदकर जी और जगलाल चौधरी जी बोलते थे। हिन्दुस्तान की जो सिस्टम हैं। उसमें आपकी भागीदारी कितनी है? पावर स्ट्रक्चर मे शामिल किये बिना रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं है।
मीडिया सेक्टर में एक भी दलित मालिक नहीं- राहुल
राहुल ने कहा कि, मोदी कहते हैं कि जाति को हमने प्रतिनिधित्व दिया, लेकिन उनसे अधिकार छीन लिया। मीडिया सेक्टर में एक भी दलित मालिक नहीं मिलेंगे। एंकर, एडिटर एक भी दलित नहीं हैं। मीडिया में मैंने दलित के मुद्दे नहीं देखे।
उन्होंने कहा कि, नरेन्द्र मोदी ने सोलह लाख करोड़ रुपये माफ किया। माफी का फायदा एक भी दलित को नहीं मिला। अरबपति जीएसटी नहीं देते हैं। हिन्दुस्तान के गरीब जीएसटी देते हैं। नब्बे लोग हिन्दुस्तान का बजट डिसाइड करते हैं। यहीं लोग पैसा बटते हैं, नब्बे में से तीन अफसर दलित है। इन्हें छोटे विभाग दे रखे हैं दलित अफसर सौ रु० में एक रुपये का फैसला लेते हैं।
अंबेडकर के सामने हाथ जोड़ते हैं आरएसएस नेता
राहुल ने कहा कि, सारे प्राइवेट अस्पताल अदानी के है, उसमें एक भी अस्पताल दलितो के नहीं है। प्रधानमंत्री डेढ़ घंटा भाषण दिया पर एक बार भी जातिगत जनगणना का जिक्र नहीं किया। वो देश में जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। दिल्ली का चुनाव महत्वपूर्ण है, पर ये कार्यक्रम भी जारी है। संविधान अंबेडकर जी और गांधी जी की देन है। अंबेडकर जी के सामने आरएसएस के सब नेता हाथ जोड़ते हैं। मैं ऐसा दिन देखना चाहता हूं हिन्दुस्तान की हर संस्था में दलित आदिवासी और पिछड़े हों।
ये भी पढ़ें- ‘देश को गाली दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष बने हैं राहुल गांधी’, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- आज उनकी इज्जत…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें