Rahul gandhi bihar visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी पटना और दरभंगा में छात्र-युवा संवाद करेंगे. राहुल गांधी यहां से कांग्रेस के नए जनसंपर्क अभियान ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत करेंगे.
शिक्षा न्याय संवाद का मकसद बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है. राहुल गांधी पटना में अति पिछड़ा और दलित नेताओं के साथ एक मॉल में फिल्म भी देखेंगे.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी छात्र और युवा के बीच जाकर संवाद करेंगे. संवाद के दौरान वे अपने नेताओं को यह भी कहेंगे की इसी तरह का छात्र और युवा का संवाद कांग्रेस के नेता बिहार के सभी जिलों में करें, जिससे कांग्रेस के विचारधारा को छात्र और युवाओं के बीच ठीक से रखा जाए और उसे समझाया जाए.
बता दें कि राहुल गांधी के दौरे से पहले कल मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पटना में कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दिन कांग्रेस के 60 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर छात्रों से संवाद करेंगे.
कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान समयबद्ध नहीं है, बल्कि लगातार चलता रहेगा. इसके तहत कांग्रेस नेता कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और छात्रावासों का दौरा करेंगे और छात्रों की समस्याओं को जानेंगे.
Rahul gandhi bihar visit: राहुल गांधी का दौरा बेहद अहम
Rahul gandhi bihar visit: दरअसल, बिहार चुनाव के मद्देनजर NDA के नेताओं के साथ कांग्रेस ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. जिसके चलते कांग्रेस नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. बीते रोज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बिहार के दौरे पर आए थे. इसके बाद 15 मई को राहुल गांधी का दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें