दुर्ग. राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकने आये हैं. अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार करने आये हैं. राहुल गाँधी ने आज शाम पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. यहाँ 20 विधानसभा के कार्यकर्ता राहुल गाँधी से संवाद करने जुटे हुए थे.
राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए. राहुल गाँधी बीच-बीच में बीजेपी और आरएसएस में जमकर निशाना साधते रहे. राहुल गाँधी ने 20 विधानसभा से जुटे कार्यकर्ताओं से अचानक एक यक्ष प्रश्न पूछा है. राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आरएसएस में महिलाएं क्यों नहीं है…?
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि आरएसएस लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है. हम सबका लक्ष्य आरएसएस और बीजेपी को हराना है. राहुल गाँधी ने आगे कार्यकर्ताओं से पूछा कि GST मतलब गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी कैसे लगी..?
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि हम सबसे पूछ कर अपना मेनिफेस्टो बनाएंगे. वो कांग्रेस का नहीं छत्तीसगढ़ की जनता का मेनिफेस्टो होगा. इसी बीच राहुल गांधी से एक कार्यकर्ता ने टिकट वितरण को लेकर शिकायत की. कार्यकर्ता का कहना था कि चाटुकारों को टिकट दे दी जाती है. साथ ही एक अन्य कार्यकर्ता ने राहुल गाँधी से शिकायत लहजे में कहा कि चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओ को नेता नहीं पहचानते…?
सीधा संवाद के दौरान ही एक कार्यकर्ता ने राहुल गाँधी से शादी को लेकर सवाल पूछ लिया. कार्यकर्ता ने पूछा कि राहुल जी आपकी शादी कब होगी…? हालाँकि सवाल सुनकर राहुल मुस्कुराते नजर आये. मगर कुछ जवाब देना उचित नहीं समझे. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से वर्कर का आदर होना चाहिए उस प्रकार से कांग्रेस पार्टी मे कार्यकर्ताओं का आदर नहीं होता. मैं 1-2 साल मे सब बदलने जा रहा हूं. जो कार्यकर्ता का अपमान करेगा उस नेता के खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगा.