रायपुर. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान जिस तरह से कहा कि आज जज से लेकर प्रेस तक डरे हुए हैं. इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा “मुझे तो इस बात पर हंसी आ रही है कि कांग्रेस किस हैसियत से लोकतंत्र की दुहाई देती है. लोकतंत्र की हत्या और चीरहरण करने वाली पार्टी है कांग्रेस. 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने देश में इमरजेंसी लगाई गई.लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया. प्रेस में सेंसरशिप लगा दी गई.1984 के दंगों में जो नरसंहार हुआ जब हजरों सिखों को मार दिया गया. आज कांग्रेस के अध्यक्ष हमें लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे हैं.”
कौशिक ने कहा आज सभी अपनी बातों को निर्भीक रूप से रख रहे है. राहुल गांधी तथ्यहीन आरोप लगा रहे है. राजनीति में रहकर मर्यादा भूल गए हैं राहुल गांधी. मैं इसकी निंदा करता हूँ. एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष के लिए राहुल की की गई टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ. कौशिक ने कहा राहुल गांधी का पाकिस्तान से नजदीकी होगी तभी उन्हें ऐसा लगता है.
कौशिक ने अरविंद नेताम की कांग्रेस वापसी पर कहा कि लगातार चुनाव में उनकी पराजय हुई है. उनके कांग्रेस में जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
कौशिक ने कहा कि अभी अभी कर्नाटक के चुनाव सम्पन्न हुआ. राहुल गांधी धुंआधार प्रचार किये लेकिन सत्ता बचाने में सफल नहीं हुए. जहां जहां राहुल गांधी जाते हैं सत्ता छूट जाती है.