सतीश चांडक: बस्तर दौरे पर आए राहुल गांधी ने युवा नेता दुर्गेश राय को उस समय शाबाशी दी जब दुर्गेश ने ओड़ीसा में फैले जापानी बुखार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था।
जगदलपुर में आज राहुल गांधी ने जिले के युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उस दौरान जिले के अंदरूनी इलाके के निवासी और युवा कांग्रेस के नेता दुर्गेश राय ने जानकारी देते हुए कहा कि (जापानी इन्फिलाइटिस) बीमारी की जन जागरूकता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के सीमा से लगे गांव में जाकर ढेरा डाला तथा उस गांव के लोगो के जानवर (सुअर) को आसपास के जंगलो में सुरक्षित रखने को कहा और हेण्ड पम्प के आसपास की गंदगी को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई की और दवाई की छिड़काव किया , गांव गांव चौपाल लगा कर गांव वालों की समझाया , स्कुलो में जाकर पम्पलेट के माध्यम से विद्यार्थियों की समझाया तथा युवा कांग्रेस के माध्यम से मच्छरदानी वितरण की गई। यु. कां. के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौपकर जगाया गया तब जाकर प्रशासन जागी और मेडिकल कैम्प लगाया।
इसके बाद राहुल गांधी जी ने प्रदेश महासचिव दुर्गेश रॉय जी को शाबासी देते हुए युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को भ्रष्टाचार सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए जोश भरा।