दुर्ग. राहुल गाँधी इस समय पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 20 विधानसभा से आये कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं. राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं को जवाब देते समय बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गाँधी ने कहा कि हम सबका लक्ष्य इन दोनों को हराना है. राहुल गाँधी ने आगे आरएसएस पर सवाल उठाया कि संगठन में महिलाएं क्यों नहीं है…?
राहुल गांधी ने सभी का अभिवादन किया. कैम्प में चलते बीच मे पहुंचे. संभाग के पांचों जिलों के जिला अध्यक्ष को कैम्प पर बुलाया. उन्होंने कहा कि मेरा पहला काम कांग्रेस की विचारधारा देश मे फैलाना है. इसके लिए सबसे जरूरी मेरे लिए कार्यकर्ता हैं. मेरा काम आपकी रक्षा करना है. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि यहां चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. हेलीकाप्टर से गिरा गए लोगों को टिकट नही मिलेगी.
आपसे पूछकर टिकट मिलेगी. पूरे देश मे आरएसएस के लोग लोगों को लडवा रहे हैं. आपको बताना है चीफ मिनिस्टर भ्रष्ट है आपको ये सारी जानकारी लोगों के बीच ले जानी है. जिस प्रकार से वर्कर का आदर होना चाहिए उस प्रकार से कांग्रेस पार्टी मे कार्यकर्ताओं का आदर नहीं होता. मैं 1-2 साल मे सब बदलने जा रहा हूं. जो कार्यकर्ता का अपमान करेगा उस नेता के खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगा.
पमडरिया के विष्णु प्रसाद ने सवाल किया है कि ईवीएम की जगह बैल्ट पेपर से क्यों चुनाव न कराए जाए? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि काफी लोगों को लगता है कि ईवीएम से जो चुनाव होता है उसमें बदलाव होना चाहिए. लोग मानते हैं कि पहले जैसे चुनाव होते थे वैसे ही होना चाहिए. हम सबको आरएसएस बीजेपी को हराना है. हम शक्ति के नाम से कार्यक्रम चला रहे हैं. व्यक्ति का हर नेता का एक पोलिंग बूथ होना चाहिए. हर पोलिंग बूथ पर एक सीनियर नेता को जिम्मेदारी होना चाहिए. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि आरएसएस मे महिलाओं क्यों नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त तक 90 प्रतिशत टिकट बंट जाएगी.