कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार (28 जून) को इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद हैं. चाय पर चर्चा की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अवधेश प्रसाद और राहुल गांधी को मुस्कुराते हुए कुछ बात करते देखा जा सकता है. इस दौरान अन्य दलों के सांसद भी नजर आ रहा है.

NEET पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष ने पेपर लीक पर तत्काल चर्चा की मांग रही थी, जिसे स्पीकर ओम बिरला की तरफ से मंजूरी नहीं मिली. बिरला ने साफ तौर पर कहा कि जब आपको राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलने के लिए समय दिया जाएगा, तब आप इस पर विस्तार से बात कर सकते हैं. विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा और अंतत: स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

क्या अयोध्या पर हो रही है चर्चा?

इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ राहुल की तस्वीर सामने आने पर चर्चा हो रही है कि वह किस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. राहुल जिस तरह से अयोध्या सांसद से बात करते हुए नजर आ रहे हैं, उसे देखकर कुछ लोगों को मानना है कि वह राम नगरी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अभी जिस तरह से NEET का मुद्दा गरमाया हुआ है. उससे इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद सभी नेता नीट के मुद्दे को सोमवार को सदन में उठाने के लिए रणनीति बना रहे हैं.

इस बात में इसलिए भी दम नजर आ रहा है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नीट पेपर लीक का मामला छात्रों से भविष्य से जुड़ा हुआ है. उन्होंने सदन में भी कहा था कि विपक्ष और सरकार की तरफ से नीट पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा करना जरूरी है. स्पीकर ने साफ कर दिया था कि नीट पर चर्चा के लिए समय दिया जाएगा. विपक्षी सांसदों ने उनकी एक न सुनी और फिर सदन को स्थगित ही करना पड़ गया.

लोकसभा में NEET पर जमकर हुआ हंगामा

शुक्रवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो इस बात की उम्मीद थी कि NEET के मुद्दे पर हंगामा जरूर मचेगा. ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला. सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट के मामले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद सबसे पहले इस पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है और अलग से किसी विषय पर चर्चा की परंपरा नहीं रही है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस बात को पहले ही निर्धारित किया गया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के समय कोई कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की. साथ ही कहा कि वे अभिभाषण पर चर्चा के दौरान NEET एवं अन्य सभी विषय उठा सकते हैं.