नई दिल्ली. राहुल गांधी को आज निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया है. आज नाम वापसी का आखिरी दिन ​था. लेकिन पार्टी से राहुल के अलावा किसी और ने चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा नहीं भरा था. जिसके चलते राहुल गांधी को ​निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया.हालांकि औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी गुजरात चुनाव के बाद होगी. 47 वर्षीय राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे वारिस है. राहुल के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है.

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद अब पूरे कांग्रेस की कमान उनके हाथों में दे दी गई है. हालांकि अनौपचाकि रूप से तो राहुल पहले से ही पार्टी की कमान सम्हाल रहे थे. गुजरात चुनाव और हिमाचल प्रदेश में तो उन्होंने चुनाव की पूरी बागड़ोर सम्हाल रखी है. इस चुनावों में राहुल गांधी ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे है. फिर इनके लिए अगले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक जैसे राज्यों में चुनाव होने है जहां राहुल गांधी की अध्यक्ष के तौर पर अग्निपरीक्षा होगी.

आपको बाद कि इस पद सोनिया गांधी पिछले 13 सालो से बनी. राहुल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार से छठे सदस्य है. नेहरू-गांधी परिवार से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू 58 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे. उनके बाद जवाहर लाल नेहरू(40), इंदिरा गांधी (42), राजीव गांधी (41), सोनिया गांधी (52), अब राहुल गांधी (47) है..

https://youtu.be/ESd158ijXGA