रायपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 9 और 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इन दो दिनों के दौरान वे जहां 5 आमसभाओं को संबोधित करने के साथ राजनांदगांव में बड़ा रोड करेंगे.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार सुबह दिल्ली से रायपुर पहुंचे. पीएल पुनिया से चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और एआईसीसी के प्रभारी सचिव अरुण उरांव हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचे.

12 बजे होगी पखांजुर में सभा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग शैलेश नितिन त्रिवेदी ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे कांकेर जिला के पंखाजूर में पीएम मैदान में सभा करेंगे, इसके बाद दोपहर 1.30 बजे राजनांदगांव जिला के छुईखदान में बालक उमा विद्यालय मैदान में, दोपहर 3.15 बजे  डोंगरगड़ स्थित नेहरू कॉलेज स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 4.45 बजे राजनांदगांव में स्वागत किया जाएगा, जिसमें गुरुनानक चौक से लेकर मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन होते हुए भारत माता चौक और जंग चौक पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी 10 नवंबर को चारामा और कोंडागांव में आमसभा के बाद जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.