नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगातार तीन दिनों तक पूछताछ किए जाने के बाद एजेंसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को आराम दिया. उनसे शुक्रवार को फिर पूछताछ की जाएगी. ईडी के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी शुक्रवार को राहुल गांधी से फिर पूछताछ करेगी. मंगलवार को उनके बयान दर्ज करने वाली 3 सदस्यीय टीम ने रात 10 बजे तक राहुल गांधी से पूछताछ की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता रात करीब 11.45 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे.
सोनिया गांधी को ईडी ने 23 जून को किया है तलब
सोमवार को रात करीब 9 बजे उनकी पूछताछ खत्म हुई थी. हालांकि, चूंकि वह कथित तौर पर अपने बयानों के कुछ हिस्सों को सही करना चाहते थे, इसलिए उन्हें यहां ईडी मुख्यालय में कुछ और घंटों तक इंतजार करना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक राहुल से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. सोनिया गांधी, जो इस समय कोविड से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया गया है.
राहुल गांधी के समर्थन में एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े
इधर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता एक पानी की टंकी पर चढ़ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें उतारा. कांग्रेस के तमाम नेता बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं को हिरासत में भी लिया हुआ है. बुधवार शाम एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता कलावती सरन बाल चिकित्सालय के सामने स्थति पानी की टंकी पर चढ़ गए. अचानक यह देख पुलिस घबरा गई और आनन-फानन में उन्हें उतारने की कोशिश की गई.
राज्यसभा सांसद एडवोकेट विवेक तन्खा ने सरकार को भेजा नोटिस
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने बताया कि हमारे दो कार्यकर्ता विनोद झाकड़ और नीरज राय पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं, दोनों राहुल गांधी जी पर हो रही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह विरोध दर्ज कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इन सब कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अब देशभर में प्रदर्शन करेगी. एक तरफ जहां ED अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए, वहीं राहुल गांधी को भी कहना पड़ा कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी. राहुल गांधी से पूछताछ से जुड़ी खबरें लीक होने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एडवोकेट विवेक तन्खा ने गृह मंत्रालय, वित मंत्रालय और कानून मंत्रालय को नोटिस भेजा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक